Itni Si Baat Song By I'mShahzada (सुन लो तुम मेरी इतनी सी बात)
इतनी सी बात
सुन लो तुम मेरी इतनी सी बात।
मत छोड़ कर जाओ तुम मेरा साथ।
तन्हा हूँ मैं मेरा कोई नहीं।
ज़िंदा रहूं तुझ बिन ये ज़रूरी नहीं।
सांसें मेरी, है तुझसे जुड़ी।
ज़िन्दगी मेरी, है तुझमें बसी।
जो तुम मुझे छोड़ कर जाओगी।
रह पाऊंगा मैं क्या, सोचो कभी।
रह पाऊंगा मैं क्या, सोचो कभी।
तेरे बिना, मुश्किल है मेरा जीना।
सुन लो तुम मेरी इतनी सी बात।
तेरे बिना, मुश्किल है मेरा जीना।
सुन लो तुम मेरी इतनी सी बात।
मत छोड़ कर जाओ तुम मेरा साथ।
क्या रही है कमी।
तु बता तो अभी।
मैं कर दूं सब कुछ सही।
एक मौका तो दे।
यू धोखा ना दे।
अरे सुन तो सही।
मिट जाएगी मेरी ज़िंदगी।
कर ले तू थोड़ी फिक्र।
कुछ तो कर मेरी कद्र।
मत छोड़ कर जाओ तुम मेरा साथ।
मत छोड़ कर जाओ तुम मेरा साथ।
जो तुम मुझे छोड़ कर जाओगी।
रह पाऊंगा मैं क्या, सोचो कभी।
सुन लो तुम मेरी इतनी सी बात।
मत छोड़ कर जाओ तुम मेरा साथ।
तन्हा हूँ मैं मेरा कोई नहीं।
ज़िंदा रहूं तुझ बिन ये ज़रूरी नहीं।
सांसें मेरी, है तुझसे जुड़ी।
ज़िन्दगी मेरी, है तुझमें बसी।
जो तुम मुझे छोड़ कर जाओगी।
रह पाऊंगा मैं क्या, सोचो कभी।
- हशज़ादा
Itni Si Baat Song By I'mShahzada (सुन लो तुम मेरी इतनी सी बात)
Reviewed by Shahzada
on
June 08, 2020
Rating:

No comments